रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने बिहार के दरभंगा में एक सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि NPR बिना बदलाव के 2010 वाले नियम के अनुसार ही होगा. इसपर बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है और ट्वीट कर कहा है कि नीतीशजी, आप ही तो इधर-उधर करते है. आप अपनी अलग ही फ़िल्म चला रहे है। NPR 2010 के ही पुराने प्रारूप पर “लागू होना चाहिए”. मुख्यमंत्री जी, “लागू होना चाहिए” का क्या मतलब है? लागू कौनों भूत करेगा?
तेजस्वी ने एक अलग ट्वीट में लिखा कि नीतीशजी, यह कहिए आप इसे 2010 के पूराने प्रारूप पर ही लागू करेंगे और करने जा रहे है. शब्दों से मत खेलिए. आपकी कई घोषणाएं तो फ्लिप-फ्लॉप की तरह होती हैं। ये आपका ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और आपके आश्वासनों का कोई मतलब नहीं है. यदि आपका इरादा है, तो आप इन मुद्दों पर अडिग होकर दिखाएं.