बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां शहर का सबसे भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके मे हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. खबर के मुताबिक काशीपुर चौक के पास हथियारबंद अपराधियों ने एक बालू गिट्टी,सीमेंट,छड़ व्यवसायी एम के ट्रेडर्स के दो कर्मियों से 31.75 लाख रुपए लूट लिए है .
बाइक सवार रहे तीन की संख्या में अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब एमके ट्रेडर्स के कर्मचारी बैंक में रुपया कर्म जमा करने जा रहे थे. तीनों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये से भरा बैग लूट लिया और आसानी से बीएड कॉलेज की ओर से फरार हो गए.
मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वो भी सकते में आ गई. लूट की इस घटना के बाद पुलिस फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. शहर के बीचोबीच हुई लूट किस बड़ी घटना ने समस्तीपुर में एक बार फिर से लॉ एंड ऑर्डर के पुख्ता दावों की पोल खोलकर रख दी है.