बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच पोस्टर वार जारी है . राजद की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर जदयू ने पोस्टर के जरिये तंज कसा है . इस पोस्टर में तेजस्वी की यात्रा पर तंज करते हुए बस का ड्राइवर लालू को दिखाया गया है और गाड़ी पटना से होटवार जाती दिखाई गई है.
जारी पोस्टरो में ‘हाईटेक बस तैयार हुआ, अतिपिछड़ा शिकार हुआ’ लिखा है. पोस्टर तेजस्वी की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ को ‘आर्थिक उगाही यात्रा’ बताता है. रथ के ड्राइवर के रूप में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिखाया गया है. जबकि, तेजस्वी हाथ हिलाते हुए दिखाए गए हैं. बस में ईंधन भरने वाले पंप कर्मी को चेतावनी दी गई है कि वे सचेत रहें, जालसाजी हो सकती है. बस के सामने के सीसे पर ‘अपनी लाठी अपना परिवार’ लिखकर लालू परिवार को निशाने पर लिया गया है.
पोस्टर में को लालू प्रसाद यादव बस पटना से होटवार (Ranchi Jail) ले जाते दिखाया गया है . पोस्टर में लालू प्रसाद यादव की अवैध संपत्तियों को दिखाया गया है. आम जनता को लालू प्रसाद से अपनी जमीन व लिफाफा में रकम की पेशकश करते हुए मदद मांगते दिखाया गया है.