बिहार के मधुबनी में रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख रुपये के जेवरात और करीब सवा लाख रुपए कैश लूट लिए. ये सनसनीखेज वारदात राजनगर थाना के भगवानपुर इलाके की है. पीड़ित व्यवसाई फिलहाल गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती है.
घायल व्यवसायी के परिजनों ने घटना के बारे मैं बताया है की स्वर्ण व्यवसायी सुबह दुकान खोलने के लिए अपने घर से स्कूटी से भगवानपुर जा रहे थे. जैसे ही मजरही पुल से आगे बढ़े तो दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका. इसके बाद पिस्टल दिखा कर डिक्की की चाबी देने को कहा. स्थिति को भांपते हुए स्कूटी छोड़कर पैदल पूरब दिशा की ओर भागने लगे. लेकिन, अपराधियों ने पीछा किया और ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारीं. तीनों गोलियां कमर के नीचे लगी. इसके बाद स्कूटी की डिक्की में रखे दस लाख के आभूषण और सवा लाख रुपये नकदी लूटकर अपराधी भाग निकले. आवाज सुनकर जुटे लोगों ने जख्मी को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम हरकत में आई.
घटना का पर्दाफाश करने के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है . पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला है . इसमें बाइक सवार अपराधियों के चेहरे दिखे. इस आधार पर पुलिस ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया. दिनभर जिले में बाइक जांच की गई . फिलहाल एएसपी कामिनी बाला के नेतृत्व में फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है.