HomeCrimeचंडीगढ़ के पीजी में लगी भीषण आग, तीन लड़कियां जिंदा जली, दो...

चंडीगढ़ के पीजी में लगी भीषण आग, तीन लड़कियां जिंदा जली, दो की हालत गंभीर

चंडीगढ़ के सेक्टर-32डी में शनिवार शाम भीषण हादसा हो गया. एक पीजी में आग लगने से तीन लड़कियां जिंदा जल गईं. एक अन्य लड़की ने आग लगने के बाद जान बचाने के लिए पीजी की छत से छलांग लगा दी. वह गंभीर रूप से घायल बताई जाती है. घायल लड़की का इलाज अस्पताल में चल रहा है . हादसे में मारी गई लड़कियों की पहचान रिया, पाक्षी और मुस्कान के तौर पर हुई है .

बताया जा रहा है कि हादसे के समय एक लड़की लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाकर उस पर काम कर रही थी. उसी समय लैपटॉप की बैटरी में धमाका हो गया, जिससे आग लग गई. लकड़ी और फाइबर की वजह से आग तेजी से भड़की. यह भी बताया जा रहा है कि कमरे में फायर सेफ्टी के कोई उपकरण भी नहीं थे.

घायलों के मुताबिक पीजी में आजकल 15-20 छात्राएं रह रही थी, लेकिन घटना के दौरान अधिकांश वहां मौजूद नहीं थी.  हादसे के समय मुस्कान लैपटॉप पर काम कर रही थी. तभी लैपटॉप की बैटरी फट गई और आग लग गई. मुस्कान को संभलने का मौका तक नहीं मिला. रिया और पाक्षी भी वहीं सो रही थीं. आग लगते ही दोनों जान बचाने के लिए बाथरूम में छिप गईं, जहां धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई . आग लगने के बाद दो लड़कियां पीजी की छत से कूद गईं. दोनों लड़कियों को काफी चोटें आई हैं. उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लोगों ने पीजी से धुआं उठता हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसके बाद फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया . बताया जा रहा है कि यह पीजी रजिस्टर्ड नहीं है.

ट्रेंडिंग न्यूज़