HomeNationalजम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़...

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मंगलवार की देर रात पुलवामा के त्राल में 3 आतंकियों को मार गिराया है . मारे गए तीनों आतंकी अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े हुए थे और इनकी पहचान जहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल बट और उजैर अमीन बट के तौर पर हुइ है. ये तीनों स्थानीय आतंकी हैं . उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं.

दरअसल सुरक्षाबलों को त्राल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षा बलों ने इसके बाद इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई. आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने तीनों को मार गिराया .

सूत्रों के मुताबिक जनवरी 2020 में हम्माद की मौत से कुछ समय पहले ही जहांगीर अंसार गज़वा उल हिंद में शामिल हुआ था. बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे, जिसमें नागरिकों की हत्या, नवंबर 2019 में एक ट्रक में आग लगाना, सितंबर 2019 में त्राल में खतरे के पोस्टर चिपकाना शामिल था.

ट्रेंडिंग न्यूज़