झारखंड के बड़कियारी से बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है जहां रांची से पाकुड़ आ रही रगबी सानिया बस में अचानक आग लग गई . चलती बस में बीच सड़क पर आग लगने से अफरातफरी मच गई .
बुधवार सुबह हुए इस हादसे में लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए. सानिया ट्रेवल्स नाम की बस में आज सुबह बड़कियारी गांव के पास अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है . बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से आग की लपटें उठते ही अफरातफरी की हालत बन गई, इस दौरान बस के सारे यात्री बस से निकल गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बस में लगी आग की चपेट में आने से सड़क किनारे स्थित एक नाश्ते की दुकान भी जल कर राख हो गई . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.