आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात बस तथा फॉर्च्यूनर की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई है. हादसा उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में बिल्हौर मकनपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है. मृतकों में कार सवार पांच लोग और बस चालक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बस आगरा से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी. फॉर्च्यूनर कार सवार पांच व्यक्ति लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे, जबकि वॉल्वो बस गाजियाबाद के कौशांबी से बिहार जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार बिहार राज्य सड़क परिहवन निगम की वॉल्वो बस के चालक को झपकी आ गई और इसके बाद बस ने डिवाइडर पार कर आगरा से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकरा गई और उसमें बैठे पांच लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. बस एक्सप्रेस वे से उतर कर सर्विस लेन में जा गिरी. इससे बस चालक की मौत हो गई और 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में 40 यात्री बताए जा रहे हैं. इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.