HomeStateBiharबिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 22 IAS अधिकारी और 12 जिलों के...

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 22 IAS अधिकारी और 12 जिलों के DM का तबादला

बिहार सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया है . नीतीश सरकार ने कुल 12 जिलों के डीएम का भी तबादला किया है जबकि तीन आईएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना के नगर आयुक्त को सिवान का डीएम बनाया गया है. पूर्णिया के डीडीसी अब बक्सर के डीएम होंगे। वहीं, उप विकास आयुक्त सुह्रष भगत को बांका का डीएम बनाया गया है. खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर को बिहार राज्य महिला विकास निगम की अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बिहार राज्य महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक डॉ. एन विजयलक्ष्मी को गन्ना एवं उद्योग विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा दिया गया है .

कृषि विभाग के सचिव एन सरवन कुमार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार पाल को बिहार राज्य खाद्य एवं आपूर्ति  निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. नियोजन  एवं प्रशिक्षण निदेशक धर्मेंद्र सिंह को निदेशक मत्स्य बनाया गया है .

कुंदन कुमार को बेतिया, कंवल तनुज को कटिहार, चंद्रशेखर घोष को खगड़िया, अमन समीर को बक्सर का डीएम, प्रशांत कुमार सी.एच. को अररिया, शीर्षत कपिल को मोतिहारी, नीलेश रामचंद्र देवरे को मधुबनी, कौशल कुमार को सहरसा और कुंदन कुमार को पश्चिम चंपारण का जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया है.

अनिमेष कुमार पराशर को बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक से स्थानांतरित कर कला संस्कृति विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.  किशनगंज के डीएम हिमांशु शर्मा को पटना नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. कटिहार की जिलाधिकारी पूनम को कृषि विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है. औरंगाबाद के डीएम राहुल रंजन महिवाल को ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. खगडिय़ा के डीएंम अनिरुद्ध कुमार को गृह विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है. अररिया के जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है . पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम का एमडी बनाया गया है .

सहरसा की डीएम शैलजा शर्मा को पथ निर्माण विभाग में संयुक्त सिचव के रूप मे पदस्थापित किया गया है. सिवान की डीएम रंजीता को निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण बनाया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़