HomeStateBiharमुजफ्फरपुर के बैंक ऑफ इंडिया से अपराधियों ने हथियार के बल पर...

मुजफ्फरपुर के बैंक ऑफ इंडिया से अपराधियों ने हथियार के बल पर 15 लाख रुपये लुटे

मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 15 लाख रुपये लूट लिए है .

घटना मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर स्थित मोतीपुर बाजार की है जहां हथियार के बल पर बैंक ऑफ इंडिया में लूटपाट हुई है. बैंक की शाखा में दोपहर लगभग 3.30 बजे डकैतों ने धावा बोला. प्रबंधक व कर्मचारियों को कब्जे में लेकर उक्त राशि लूट ली . अपराधी 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तकरीबन आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. दिन-दहाड़े हुई इस घटना के बाद शहर में  हड़कंप मचा हुआ है.

वारदात की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस टीम पहुंची है. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी  है. लूटी गई राशि का मिलान किया जा रहा. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी छानबीन कर रही है.  बता दें कि इससे पूर्व भी मुजफ्फरपुर में अप‍राधी कई बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़