नियोजित व प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल के बीच बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा सोमवार को तय समय पर शुरु हो गयी है. शिक्षकों के हड़ताल से परीक्षा में कोई व्यवधान ना हो, इसे लेकर सभी परीक्षाकेंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा नियत समय पर 9.30 बजे शुरू हो चुकी है. परीक्षार्थियों को पहले ही निर्देश दे दिया गया था कि वो परीक्षा केंद्र पर 10 मिनट पहले पहुंच जाएं. अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसे लेकर परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की गहमागहमी देखी गई .
बता दें कि आज सोमवार से बिहार बोर्डकी मैट्रिक परीक्षा शुरु हो गई है. परीक्षा में 15,29,393 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. छात्रों की संख्या ज्यादा होने की वजह से परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है. पहली परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से सवा 12 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 से शाम 4:30 बजे तक ली जाएगी . छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने और निर्देश समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा . नकल रोकने के लिए परीक्षा की हर पाली में 10 सेट में प्रश्न पत्र प्रकाशित करवाया गया है .
वहीं सरकार की ओर से हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई किये जाने की बात भी की गई है. सरकार के आग्रह के बावजूद हड़ताल खत्म नहीं किये गये है. इधर शिक्षकों के अड़े रहने पर अब उनपर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में हड़ताली शिक्षकों को निलंबित और बर्खास्त करने की तैयारी करने की बात सामने आ रही है. सरकार ने समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर गए शिक्षकों की सूची बनाने का काम शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को दिया है. इसके तहत डीईओ , डीपीओ गायब शिक्षकों की सूची बनाएंगे.
जानकारी के मुताबिक राज्य भर के हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ डीएम कार्रवाई करेंगे. विभाग शिक्षकों के वेतन में कटौती करने के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकता है साथ ही निलम्बन की भी कार्रवाई कर सकता है.