HomeStateMaharashtraमुंबई के बायकुला में जीएसटी भवन की 8वीं मंजिल में लगी आग,...

मुंबई के बायकुला में जीएसटी भवन की 8वीं मंजिल में लगी आग, मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां

मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुंबई के बायकुला पूर्व के मझगांव में स्थित जीएसटी भवन में आग लग गई है. यह आग जीएसटी भवन की 8वीं मंजिल में लगी है. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग लगने के बाद इमारत में काम करने वाले लोगों को एतिहातन बाहर निकाला जा रहा है. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल रही है. 

जिस फ्लोर पर आग लगी है वहां जीएसटी दफ्तर का सर्वर रूम था . बायकुला फायर ब्रिगेड के मुताबिक, उन्हें दोपहर 12.48 बजे आग की जानकारी मिली. दमकल विभाग के मुताबिक, यह लेवल-4 (भीषण) की आग है . फिलहाल, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि आग शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी है .

ट्रेंडिंग न्यूज़