HomeStateBiharJDU ने पोस्टर के जरिये तेजस्वी की यात्रा में इस्तेमाल बस...

JDU ने पोस्टर के जरिये तेजस्वी की यात्रा में इस्तेमाल बस को लेकर किया तंज

बिहार में राजद और जदयू के बीच पोस्टर वार जारी है और रोज नए पोस्टर जारी कर दोनों दल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं . जेडीयू ने एक बार फिर से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव और राजद पर हमला बोला है. पोस्टर के जरिये तेजस्वी की यात्रा में इस्तेमाल बस को लेकर तंज किया गया है . जेडीयू ने तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर सवाल खड़ा करते हुए नया पोस्टर लगाया है.

तेजस्वी की यात्रा के लिए बनाए गए लग्जरी बस को में पोस्टर में जगह दी गई है. लग्जरी बस के ऊपर तेजस्वी हाथ में लालटेन लिए सवार हैं जबकि लालू यादव को उनके पीछे खड़े दिखाया गया है . बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निशाना साधते हुए इसमें पोस्टर पर जेडीयू ने कई स्लोगन भी दिए हैं. इस पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सामाजिक न्याय के ट्रकों के जरिए अति पिछड़ा के साथ आर्थिक जालसाजी की है. तेजस्वी की लग्जरी बस के आगे एक गरीब अति पिछड़ा को बीपीएल बस के साथ दिखाया गया है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़