बिहार में ‘जन गण मन यात्रा’ पर निकले जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को एक बार फिर से विरोध का सामना करना पड़ा है. सोमवार को लखीसराय में सभा करने पहुंचे कन्हैया कुमार को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. कन्हैया की सभा के दौरान न केवल हंगामा हुआ, बल्कि सभा के दौरान युवक ने स्टेज पर चप्पल भी फेंका.
जानकारी के अनुसार कन्हैया का विरोध करने पर उनके समर्थकों ने आरोपी युवक को बेरहमी से पीटा है. काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया गया है. पुलिस ने उक्त आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. कन्हैया कुमार पर चप्पल फेंकने वाले शख्स ने बताया कि कन्हैया देश का गद्दार है. वह देश में दंगा भड़काना चाहता है, लेकिन वामपंथ की विचारधारा कभी भी काम नहीं आएगी. उसने कहा कि हम उन्हें (कन्हैया) किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. हम गोडसे वादी हैं…हम अकेले ही कन्हैया को खत्म करने के लिए काफी हैं तो किसी को साथ लेकर क्यों चले. पिटाई किए जाने पर उसने कहा कि देशभक्तों को किसी बात की चिंता नहीं होती है.
बता दे कि कन्हैया सीएए के खिलाफ ‘जन गण मन यात्रा’ निकाल रहे हैं. इस दौरान उनके काफिले पर 9 बार हमले हो चुके हैं. कहीं पत्थरबाजी की गई तो कहीं कार पर कालिख पोता गया. 14 फरवरी को आरा में नकाबपोश लोगों ने कन्हैया के काफिले में शामिल कारों पर पत्थर और लाठी से वार किया. पिछले दिनों छपरा, कटिहार, सुपौल और जमुई में भी कन्हैया को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था.