HomeStateBiharबेतिया में हथकड़ी में ही शादी करने पंहुचा दूल्हा, दुल्हन ने शादी...

बेतिया में हथकड़ी में ही शादी करने पंहुचा दूल्हा, दुल्हन ने शादी करने से किया इंकार

घटना बेतिया जिले के जगदीश पुर थाने के झखरा गांव की है जहां बीती रात एक ऐसी बरात पहुंची जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए. शादी करने पहुंचा दूल्हा हथकड़ी पहने हुए था और बरात में दूल्हे के  परिवार जनों के अतिरिक्त सभी बराती पुलिस वाले थे. यह अजूबा बारात जब दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो हथकड़ी में दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया.

यह बरात जब दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो हथकड़ी में दूल्हे को देख दुल्हन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने शादी से इंकार कर दिया. हालांकि उसे समझाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन वह अपने निर्णय पर अडिग रही. आखिरकार, देर रात बरात वापस लौट गई और दूल्हा जेल पहुंच गया.

दरअसल , मनुआपुल थाने के ओझाटोला गांव निवासी कुंदन पटेल की शादी झखरा गांव में तय हुई थी. शादी की तैयारी लड़की पक्ष की ओर से की गई थी. इस बीच बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने दो दिन पूर्व आरोपित कुंदन पटेल को गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय से आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. लेकिन, हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.

बताया जाता है कि रिश्ते तय करते वक्त लड़की के परिजन को सही जानकारी नहीं दी गई.  उसे बताया गया था कि दूल्हा राज्य के बाहर किसी ट्रक का ड्राइवर है.  इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि बाइक चोरी का आरोपित गांव आया हुआ है. टीम ने उसे अपने घेरे में लिया और अंतत: गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इसके बाद जेल भेज दिया गया. हालांकि कोर्ट ने शादी के लिए पैरोल मंजूर कर लिया. इसके बाद वह शादी करने आया .

ट्रेंडिंग न्यूज़