HomeStateJharkhand14 साल बाद भाजपा में लौटे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अमित शाह...

14 साल बाद भाजपा में लौटे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अमित शाह ने किया स्‍वागत

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भाजपा में शामिल हो गए हैं. रांची के प्रभात तारा मैदान में भव्‍य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फूलों की माला पहनाकर बाबूलाल मरांडी का पार्टी में स्‍वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में हैं, आपके जयघोष से उन तक यह सूचना जानी चाहिए कि बाबूलाल मरांडी भाजपा में आ गये हैं. उन्होंने पार्टी में बाबूलाल मरांडी का स्वागत करते हुए कहा कि मैं आज झारखंड आकर खुशी महसूस कर रहा हूं कि 14 साल बाद बाबूलाल कमल का निशान लेकर पार्टी में लौटे हैं, उनकी घर वापसी हुई है.

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य कभी चुनाव जीतना-हारना नहीं, बल्कि देश और प्रदेश को आगे बढ़ाना होता है. कहा कि झारखंड की जनता ने जो जनादेश दिया है, भाजपा उसका सम्मान करती है और हम झारखंड की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि सत्ता में रहते हमने जितना काम किया, उससे अधिक काम विपक्ष में रहते हुए करेंगे. बाबूलाल जी के भाजपा में आने से पार्टी के स्थानीय नेतृत्व को अनुभवी और संघर्षरत नेता मिलेगा और इससे भाजपा की ताकत अनेक गुना बढ़ेगी. आज मेरे लिए बड़े हर्ष का विषय है. मैं जब 2014 में पार्टी का अध्यक्ष बना, तभी से ये प्रयास कर रहा था कि बाबूलाल जी भाजपा में आ जाएं .

बाबूलाल मरांडी झारखंड के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. माना जा रहा है कि भाजपा में आने के बाद उन्हें किसी बड़े पद की जिम्मेदारी दी जाएगी. 14 साल के बाद बाबूलाल मरांडी अपने घर में यानि भाजपा में वापसी कर रहे हैं. राज्‍य गठन के बाद भाजपा के नेतृत्व में बनी सरकार में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री का तमगा पाने वाले बाबूलाल 2006 में कुछ मतभेदों को लेकर भाजपा से अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के नाम से अलग पार्टी बना ली. हालांकि भाजपा से अलग होने के बाद बाबूलाल की राजनीति झारखंड में उतना रंग नहीं लाई, जितने कद्दावर वे माने जाते हैं .

ट्रेंडिंग न्यूज़