बिहार के सहरसा में अपराधियों ने बाप-बेटे को गोलियों से भून डाला है. घटना में जहां पिता की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के मोतिबरी गांव के समीप की है. जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्र दोनों शनिवार की देर शाम महुआ बाजार गए हुए थे. लौटने के दौरान अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. उनका बेटा रमेश मंडल इस हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के ललिया गांव निवासी के रूप में हुई है.
घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस छानबीन में जुटी है . पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि किन कारणों से पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया है.