HomeCrimeदिल्ली में झारखंड की बाल कल्याण समिति और एनजीओ की मदद...

दिल्ली में झारखंड की बाल कल्याण समिति और एनजीओ की मदद से मानव तस्‍करों से बचाई गई झारखंड की 10 लड़कियां

झारखंड की 10 लड़कियों को देश की राजधानी दिल्ली में मानव तस्‍करों से बचाया गया है. रविवार को सभी लड़कियों को राजधानी एक्सप्रेस से रांची लाया गया. रांची से सभी को खूंटी रवाना कर दिया गया है, जहां इन्‍हें खूंटी जिला प्रशासन को सुपुर्द किया गया. मानव तस्कर और दलाल भोली-भाली लड़कियों को महानगरों में काम देने का बहाना बनाकर ले जाते हैं. झारखंड की बाल कल्याण समिति, एक एनजीओ और खूंटी पुलिस के प्रयास से इन लड़कियों को दिल्ली में रेस्क्यू किया गया . लड़कियां काफी डरी हुई हैं. वे कुछ भी नहीं बोल पा रही हैं .

बता दें कि झारखंड के सुदूरवर्ती इलाकों की बच्चियों को दलाल अपने चंगुल में फंसाकर बड़े शहरों में ले जाते हैं. इसके बाद इन बच्चियों को यौन शोषण, देह व्यापार, घरेलू काम के दौरान मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा जैसी पीड़ा से जूझना पड़ता है. यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब बाल कल्याण समिति ने इन बच्चियों को दलालों के चंगुल से बचाया है. पहले भी ऐसी रेस्क्यू ऑपरेशन किए गए हैं. बावजूद इसके मानव तस्कर इन लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने चंगुल में फंसा लेते हैं और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ले जाते हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़