आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ सात अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. ये मंत्री पिछली बार भी केजरीवाल की केबिनेट का हिस्सा थे. इसमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, गोपाल राय, राजेंद्र गौतम और कैलाश गहलोत का नाम शामिल है शपथ के बाद उन्होंने दिल्लीवासियों को संबोधित भी किया. इस भाषण के अंत में उन्होंने पिछली बार की तरह एक गीत भी सुनाया. ये गीत था हम होंगे कामयाब एक दिन.
केजरीवाल के सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा कि हमारी यहीं कोशिश रही है दिल्ली के सभी लोगों के चेहरे पर खुशी ला सकें. दिल्ली का विकास कर सकें. अगले पांच साल तक यहीं कोशिश जारी रहेगी. उन्होनें कोई पूछे तो बोल देना हमारा बेटा सीएम बन गया चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होनें कहा कि वोट आपने किसी भी दिया लेकिन मैं सभी का सीएम हूं.
उन्होनें कहा कि मुझे सबका काम करना है. मुझे पता चला कि.ये मोहल्ला बीजेपी का है तो वहां भी काम किया. दिल्ली के दो करोड़ लोगों को कहना चाहता हूं कि आपने किसी भी पार्टी को वोट दिया आप मेरे परिवार हो चाहे कोई किसी पार्टी, धर्म-जात का हो, अमीर हो गरीब हो. बहुत- बड़े-बड़े काम करना है दिल्ली के लिए. मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं. हमारे विरोधियों ने मुझे जो कुछ कहा मैनें उन्हें आज माफ कर दिया. उन्होनें कहा कि अब सारी राजनीतिक दुश्मनी भूल जाओ. उन्होनें कहा कि हम केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. मैनें प्रधानमंत्री को भी न्योता भेजा था लेकिन वे नहीं आ पाए. उन्होनें कहा कि दिल्ली की तरक्की के लिए मुझे उनका भी आशीर्वाद चाहिए.