HomeStateBiharकांग्रेस ने 'साजिश -3' नाम के पोस्टर के जरिये ...

कांग्रेस ने ‘साजिश -3’ नाम के पोस्टर के जरिये CM नीतीश और भाजपा पर साधा निशाना

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर साल के शुरूआत से ही जो पोस्टरवार शुरू हुआ है वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राजद और जदयू के बीच चल रहे पोस्टर वार में अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है. एक तरफ जहा राजद और जदयू की तरफ से एक दूसरे के पन्द्रह साल को खराब बताया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस ने अब सीधे 2015 की तर्ज पर आरक्षण का कार्ड खेलना शुरू कर दिया है.

पटना के विभिन्न चौक चौराहे पर ‘साजिश -3’ के नाम पर पोस्टर के जरिये कांग्रेस ने भाजपा और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. सीएम नीतीश कुमार को भाजपा का सहयोगी करार देते हुए कांग्रेस ने यह बताने की कोशिश की है कि भाजपा और नीतीश कुमार में कोई अंतर नही है.

इस पोस्टर में साजिश एक के तौर पर दर्शाया गया है कि गोधरा कांड हुआ था तब भी नीतीश कुमार भाजपा के सहयोगी थे और वे केन्द्र में रेल मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे. कांग्रेस के इस पोस्टर में साजिश – 2 के तहत सीएए पर नीतीश कुमार का भाजपा को साथ देने की बात कही गयी है. इन दोनों साजिश के ठीक उपर लिखा है जब-जब भाजपा संग नीतीश कुमार, तब-तब होते हैं साजिश अपार. और,  साजिश -3 में कहा गया है कि भाजपा धीरे-धीरे आरक्षण खत्म करने की ओर कदम बढ़ा रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़