HomeCrimeसुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी विनय की दया याचिका को...

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी विनय की दया याचिका को किया खारिज, कहा- दोषी विनय की मानसिक हालत बिल्कुल ठीक है

दिल्ली दुष्कर्म कांड के दोषी मृत्युदंड से बचने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपना रहे हैं . सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी विनय की राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक निर्भया के दोषी विनय की मानसिक हालत बिल्कुल ठीक है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि ताजा मेडिकल रिपोर्ट कहती है कि दोषी विनय की न सिर्फ शारीरिक हालत ठीक है, बल्कि मानसिक हालत भी ठीक है.

दोषियों के वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि विनय को जेल में बहुत प्रताड़ित किया गया, जिसके कारण वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है. राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज करते समय उसके मानसिक रूप से बीमार होने के पहलू पर विचार नहीं किया . हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने दोषी विनय की इन दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति के सामने सभी दस्तावेज रखे गए थे.

ता दें कि 16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली के वसंत विहार इलाके में निर्भया के साथ छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इनमें राम सिंह ने तिहाड़ जेल में आत्म हत्या कर ली थी और एक नाबालिग अपनी सजा पूरी कर चुकी है. दूसरी ओर विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय  सिंह ठाकुर को निचली अदालत के बाद दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट फांसी की सजा सुना चुका है .

ट्रेंडिंग न्यूज़