गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार की सुबह सिविल कोर्ट के अधिवक्ता को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल अधिवक्ता की पहचान टुनटुन राम अकेला के रूप में हुई है. गोली लगने से घायल टुनटुन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया . जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है .
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के बरगछिया थाना के उचका गांव निवासी 35 वर्षीय वकील टुनटुन राम अपने ताईद के साथ सिविल कोर्ट आ रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गये . वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. उधर घटना की जानकारी होने के बाद वकील उग्र हो गए तथा कोर्ट का काम ठप कर प्रदर्शन करने लगे. इस बीच न्यायालय का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वकील के परिजन पुलिस से अपराधियों के जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.