7 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा के दौरान शिक्षकों की हड़ताल की घोषणा के बीच गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.
बैठक में कहा गया कि राज्य में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा चलेगी. इसके अलावा इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी 26 फरवरी से शुरू होगा. निर्देश दिया गया है कि वीक्षण में जो शिक्षक अपना योगदान नहीं देते हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी . जो भी शिक्षक हड़ताल पर जाएंगे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा.
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि परीक्षा में ड्यूटी करनेवाले शिक्षकों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी और सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि मैट्रिक परीक्षा के संचालन तथा मूल्यांकन कार्यों के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय तथा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शीघ्र ही एक-एक सेल का गठन किया जाए, जो हड़ताली शिक्षकों द्वारा उत्पन्न की गई बाधा के संबंध में मॉनिटरिंग करेगी. यह सेल शिक्षा विभाग मुख्यालय एवं समिति मुख्यालय में भी खुलेगी. यह भी निर्देश दिया गया कि जिला स्तर पर शिक्षक संघ के नेताओं से वार्ता कर ली जाए तथा उन्हें समझा दिया जाए कि परीक्षा के आयोजन एवं मूल्यांकन कार्यों में बाधा पहुंचाने को सख्ती से निपटा जाएगा.