आज यानी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है, यानी प्यार के इजहार का दिन. आज के दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. वहीं राजधानी पटना के बेली रोड पर बीच सड़क उस वक्त तमाशा खड़ा हो गया जब शादीशुदा शख्स को उसकी पत्नी ने उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया .
पटना के बेली रोड पर आज जमकर हंगामा हुआ. दरअसल दो बच्चों का बाप अपनी बीवी से छिपकर गर्लफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे मना रहा था. तभी बीवी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. पति को प्रेमिका के साथ देखकर पत्नी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. बीच सड़क पति-पत्नी के बीच जमकर बवाल हुआ. सड़क पर हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के दारोगा वहां पहुंच गये और बुरी तरह झगड़ रहे पति और पत्नी को अलग किया.
पत्नी ने पुलिस के सामने ही पति पर कई गंभीर आरोप लगाये. पत्नी का आरोप है कि तीन साल पहले दोनोंं के परिवारवालों की राजी खुशी से बड़े ही धूमधाम से शादी हुई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए, लेकिन शादी के तीन साल बाद पति पर जब प्यार का भूत सवार हुए तब वह सब भूल बैठा है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वेलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर पति प्यार जताने ईको पार्क जा रहा था. ट्रैफिक पुलिस की सूचना पर जब मौके पर महिला थाने की पुलिस पहुची तब पति की बोलती बंद हो गई.