बिहार के कैमूर में बहन द्वारा प्रेम विवाह किए जाने से नाराज एक युवक ने गोली मारकर अपनी भांजी की हत्या कर दी. इस हादसे में भांजी की मौत हो गई वहीं बहन को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है.
घटना भभुआ के चैनपुर की है. जानकारी के मुताबिक, पहली शादी के बाद महिला का तलाक हो गया था, जिसके बाद महिला आने पिता के साथ रहती थी. कुछ दिन के बाद महिला ने गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग में शादी कर ली जिसका परिवार के लोग अक्सर विरोध किया करते थे. संतोष देवी नाम की महिला ने चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव के रहने वाले बिरजू कुशवाहा से लव मैरेज की . उसकी 1 साल की बेटी सूफी थी. प्रेमी से शादी रचाने से नाराज भाई ने ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही बहन और भांजी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई . घटना में भांजी की मौत हो गई जबकि महिला सदर अस्पताल से गंभीर हालत में बीएचयू रेफर कर दी गई है.
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल महिला संतोषी देवी ने अपने भाई चक्रसेन यादव पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.