HomeStateBiharRJD छोड़ CM नीतीश की पार्टी JDU में शामिल होने जा...

RJD छोड़ CM नीतीश की पार्टी JDU में शामिल होने जा रहे हैं लालू के समधी चंद्रिका राय

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. पटना में आज मीडिया से बात करते हुए चंद्रिका राय ने कहा कि नीतीश कुमार में उनकी पूरी आस्था है. चंद्रिका राय दावा कर रहे हैं कि RJD के कई विधायक पार्टी से उब चुके हैं और वे भी जेडीयू में जाने को तैयार हैं.

मीडिया से बात करते हुए चंद्रिका राय ने कहा कि अब आरजेडी में रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है. आरजेडी में उनका दम घुट रहा है. उन्होंने कहा कि राजद में अनुशासन नहीं है. दल विरोधी आचरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. उनकी पूरी आस्था नीतीश कुमार के साथ है. लेकिन पार्टी छोड़ने और नयी पार्टी में जाने के बारे में वे समय आने पर औपचारिक एलान करेंगे. चंद्रिका राय ने कहा कि वे अपनी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन पार्टी दूसरी यानि जेडीयू होगी.

चंद्रिका राय ने कहा कि राजद में कई लोग असंतुष्ट हैं. कई विधायकों में भी असंतोष है. जिस तरह से पार्टी चल रही है उसकी वजह से कार्यकर्ता भी खुश नहीं है. मेरी जानकारी के मुताबिक कई लोग हैं जो पार्टी छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर लोगों को भरोसा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी .

चंद्रिका राय ने आरजेडी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में मुझे कई पीड़ा मिली जिसे मैं भूल नहीं सकता हूं. नीतीश कुमार बिहार का सही तरीके से विकास कर रहे हैं और मुझे जेडीयू से कोई एतराज नहीं है. मैं जेडीयू में बहुत जल्द शामिल हो सकता हूं. नीतीश कुमार और एनडीए का बिहार में कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि एनडीए को बिहार में शानदार सफलता मिलेगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

उन्होंने कहा कि 26 फरवरी से शुरू हो रहे बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वो अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शमिल हो सकते हैं. साथ ही ये भी दावा किया कि उनके संपर्क मे कई और लोग हैं. बता दें कि तेज प्रताप और एश्वर्या राय के बीच विवाद चल रहा है और मामला फैमिली कोर्ट में है. इसी वजह से दोनों परिवारों के बीच तनाव है. चंद्रिका राय यदि नीतीश के पाले में जाते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को जोरदार झटका लग सकता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़