बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर अभिनंदन कुमार नाम के एक शख्स ने बड़ा आरोप लगाया है, जो तेजप्रताप का पुराना सहयोगी बताया जा रहा है . उसने पुलिस से गुहार लगाते हुए एक पत्र लिखा है जिसमें उसने तेजस्वी पर गाली-गलौच करने के साथ ही जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है.

अभिनंदन ने तेजस्वी के खिलाफ 9 फरवरी को एसएसपी के पास आवेदन दिया था. मामला गुरुवार को प्रकाश में आया. उसने तेजस्वी के साथ हुई फोन पर कथित बात का ऑडियो भी पुलिस को दिया है. अभिनंदन का आरोप है कि तेजस्वी ने फोन पर मुझे गंदी-गंदी गालियां दी, इसके साथ ही कहा कि ‘नेता बनने चले हो हम तुमको बताते हैं’. मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है, मेरी हत्या की जा सकती है. तेजस्वी द्वारा धमकी दिए जाने के बाद से मेरा परिवार डरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक यह ऑडियो उस वक्त का है जब लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए पटना के फैमिली कोर्ट में आवेदन दे रहे थे और उनके सहयोगी अभिनंदन यादव उनके साथ रहते थे .