HomeCrimeझारखण्ड के चक्रधरपुर में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान

झारखण्ड के चक्रधरपुर में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में पश्चिम केबिन के पास एक प्रेमी जोड़े ने गुरुवार को ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर प्रेमी-प्रेमिका के परिजन पहुंचे. परिजनों के अनुसार, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि दोनों ने अपनी जान क्यों दी. युवक मुबंई में तो युवती बेंगलूरु में काम करती थी. दोनों एक माह पूर्व ही गांव वापस आए थे.

युवक की पहचान चक्रधरपुर स्थित भरनियां पंचायत के दड़कादा निवासी लखीराम गागराई (21) एवं चितपिल निवासी रायमुनी हांसदा (21) के रूप में की गई. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों के अनुसार, दोनों ने ही अपने घर में रात का खाना खाया और फिर बाहर निकले थे. रात भर वो घर वापस नहीं आए. सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या की सूचना उन्हें मिली. वहीं, लड़के के परिजनों ने कहा- युवक इस माह मुबंई वापस जाने की तैयारी में था.

ट्रेंडिंग न्यूज़