HomeStateJharkhandफेसबुक मैसेंजर से इमोशनल संदेश भेजकर साइबर क्रिमिनल्स कर रहे है ठगी,...

फेसबुक मैसेंजर से इमोशनल संदेश भेजकर साइबर क्रिमिनल्स कर रहे है ठगी, पेटीएम-गूगलपे से करा लेते रकम ट्रांसफर

आप फेसबुक यूजर हैं तो सावधान. साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है. फेसबुक प्रोफाइल से आपका फोटो डाउनलोड करके एक न्यू प्रोफाइल बना दी जाती है. उसमें उन्हीं लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जो आपकी वास्तविक प्रोफाइल में है. वे लोग आपकी प्रोफाइल समझ कर एक्सेप्ट कर लेते हैं. इसके बाद फेसबुक मैसेंजर हैक कर पर्सनल चैट में कहा जाता है कि मेरी मां बीमार है या संबंधी का एक्सीडेंट हो गया है. कुछ रकम इस पेटीएम या गूगल पे नंबर में दे दें. इसलिए लिस्ट में सभी  दोस्तों को मैसेज डाल दें कि ऐसी चैट आए तो बिना जांच के पैसा ट्रांसफर न करें.

जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह से लेकर धनबाद तक साइबर ठगी के लिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं. साइबर ठग अब फेसबुक के सहारे ठगी कर रहे हैं. मार्मिक संदेश देकर गूगल-पे, पेटीएम व अन्य एप के जरिए पैसे मांग रहे हैं. यह कुछ इस तरह हो रहा है…मेरी मां अस्पताल में है…तुरंत दस हजार की जरूरत है…जल्दी ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो नहीं तो मेरी मां मर जाएगी. बस आप दोस्ती की खातिर रकम दे देते हैं. 

दरअसल साइबर अपराधियों ने नया ट्रेंड अपनाया है. आपके दोस्त का फेसबुक मैसेंजर हैक करेगा. इमोशनल संदेश भेजकर रकम देने के लिए तैयार कर लेगा. उसकी भावनात्मक फरियाद आपको द्रवित कर देगी. पर, जान लें कि वह आपका दोस्त नहीं साइबर अपराधी है. उसने आपके दोस्त का फेसबुक मैसेंजर हैक किया है.

देवघर में सारठ प्रखंड की मंझलाडीह के पूर्व मुखिया कुलदीप सिंह का मैसेंजर हैंक कर उनके दोस्त को हाल में पांच हजार का चूना लगाया गया. गोड्डा के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कर्मी विश्वजीत कुमार झा का फेसबुक मैसेंजर हैक कर उनके दोस्त डुमरिया के चंदन ठाकुर का दस हजार और साहिबगंज के आनंद कुमार का 15 हजार रुपया ठगा. गिरिडीह जिले के डुमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सोमनाथ बांकिरा के शुभचिंतकों से साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपये ठगे. कहा गया कि वह बीमार हैं, उनको पैसे की जरूरत है,  पेटीएम, गूगल पे या अमुक खाते में पैसा डाल दें. बस बीडीओ के दोस्तों ने रकम कहे गए खाते में भेज दी.

लिंक को छुआ तो हो जाएगी आइडी हैक

झारखंड व बिहार के साइबर विशेषज्ञ दीपक कुमार ने बताया कि आम तौर पर हैकर सोशल साइट पर कई तरह के लिंक भेजते हैं. इसमें लोन, गिफ्ट, लॉटरी, कार जीतने का प्रलोभन देते हैं. उस लिंक को क्लिक करने पर आवश्यक जानकारी मांगी जाती है. यदि आप फंस गए तो ठगी तय है. जरूरी जानकारी शेयर करते ही हैकर फेसबुक मैसेंजर आइडी को हैक कर लेता है. दीपक ने बताया कि आइडी हैक होने से रोकने का कोई कारगर उपाय नहीं है. इसे यूजर खुद ही सुरक्षित रख सकते हैं. मार्मिक संदेश पर आने पर दोस्त सतर्क रहें. उसकी पूरी तरह पड़ताल करें। सामने वाले से फोन पर बात करने का प्रयास करें. 

ट्रेंडिंग न्यूज़