दिल्ली के भजनपुरा में बुधवार को पांच शवों के एक ही घर से मिलने से सनसनी मच गई. बरामद शव पति-पत्नी व तीन बच्चों के हैं. सभी मृतक बिहार के सुपौल के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही सुपौल में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता महादेव चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जाता है कि महादेव चौधरी भी दिल्ली में ही रहते थे तथा दो माह से सुपौल में ही थे. घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के भजनपुरा इलाके में आज उस समय सनसनी मच गई, जब एक घर से पांच लोगों के शव मिले. मुहल्ले के लोगों ने घर से दुर्गंध आने की बात कही. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो देख कर दंग रह गई. वहां पांच लोगों के गली-सड़ी अवस्था में शव पड़े हुए थे.
छानबीन में पता चला कि सभी मृतक बिहार के सुपौल के रहने वाले थे. वे सब मलहनी गांव के निवासी थे. मृतकों की पहचान शंभूनाथ चौधरी (45), पत्नी सुनीता (42), बेटे शिवम (17), सचिन (14) और बेटी कोमल (12) के रूप में हुई. पुलिस ने आशंका जतायी है कि इन सबकी मौत पांच-छह दिन पहले ही हुई है. मौत के कारणों पर पुलिस जांच कर रही है . पुलिस ने बताया कि मौके से कोई नोट बरामद नहीं किया गया है .
इधर बताया जाता है कि मृतक शंभू चौधरी के पिता महादेव चौधरी भी दिल्ली में ही रहते थे. वे वहां जूस बेचने का काम करते थे. लेकिन दो माह से महादेव चौधरी गांव में ही रह रहे थे. जूस बेचने का काम उनका बेटा ही करता था. वह जूस बेचकर अपना परिवार पाल रहा था. लेकिन अचानक हुई इस घटना से पूरा गांव सन्न है. परिवार में कोहराम मच गया है. कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है.