औरंगाबाद के होटल मुंडेश्वरी में पुलिस ने छापामारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफो किया है. पुलिस ने होटल में छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त पांच महिलाओं तथा तीन ग्राहकों को धर दबोचा है . होटल के विभिन्न कमरों से इन्हें आपत्तिजनक अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गयीं महिलाओं में तीन युवतियां हैं जबकि दो शादीशुदा हैं. पुलिस ने वहां से कई आपत्तिजनक चीजों को भी जब्त किया है. एन एच-दो के किनारे स्थित इस होटल में छापेमारी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इस होटल के संचालक जरूर बदलते रहे मगर कुछ नहीं बदला तो यहां फलने-फूलने वाला वह धंधा जिसे हमारा समाज कत्तई स्वीकार नहीं करता है.
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एनएच स्थित होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना के आधार पर आनन- फानन में एक टीम का गठन किया गया . जब होटल में छापेमारी की गई तब पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल, इन्हें थाने ले जाया जा रहा है जहां इनसे पूछताछ की जायेगी. यह भी पता लगाया जायेगा कि देह व्यापार के इस रैकेट का संचालक कौन है.