HomeStateBiharपटना के कदमकुआं इलाके में आज दिनदहाड़े लड़की ...

पटना के कदमकुआं इलाके में आज दिनदहाड़े लड़की को अगवा करने की कोशिश , आरोपी महिला के पुलिस हिरासत में

पटना के कदमकुआं इलाके में आज दिनदहाड़े लड़की को अगवा करने की कोशिश की गई है. खबर के मुताबिक कदमकुआं के लोहानीपुर की रहने वाली लड़की को पटना के बुद्द मूर्ति के पास से अगवा करने की कोशिश की गई है .

घटना के बारे मे लड़की ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह घर से सामान लाने सब्जी मंडी जा रही थी. इसी दौरान कदमकुआं चौराहा के पास एक महिला ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया. जब बच्ची ने महिला से उसे छोड़ने को कहा तब उसने नहीं छोड़ा. इसके बाद बच्ची ने बचाओ-बचाओ चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्ची का शोर सुन स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और महिला से उस बच्ची को छुड़ा लिया. इस दौरान किसी ने कदमकुआं थाना पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया .

पुलिस महिला से पूछताछ कर मामले की जानकारी लेने में जुटी गई है . पुलिस को आशंका है कि महिला बच्चा चोर गिरोह की सदस्य है. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि पिछले दिनों बिहार में बच्चा चोरी को लेकर मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आई थी.

ट्रेंडिंग न्यूज़