HomeStateBiharमुजफ्फरपुर में युवती की रेप के बाद हत्या, शव रेलवे ट्रैक के...

मुजफ्फरपुर में युवती की रेप के बाद हत्या, शव रेलवे ट्रैक के पास फेंका

मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवती का शव रेल पटरी के पास मिला है. उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है.

आपको बता दें कि कांटी थाना इलाके के ढेबहा रेलवे गुमटी के पास युवती का शव पड़ा था. स्थानीय लोगों ने शव को सुबह सुबह देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ग्रामीणों का कहना है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां फेंक दिया गया. मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो लोगोें ने उसके शरीर को कपड़े से ढंक दिया . पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़