HomeCrimeरांची में पांच युवकों ने बीमा कराने के बहाने...

रांची में पांच युवकों ने बीमा कराने के बहाने युवती को बुलाकर उसके साथ किया गैंगरेप , 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

झारखंड की राजधानी रांची में पांच युवकों ने बीमा कराने के बहाने युवती को बुलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा स्थित एक फ्लैट में हुई .

पीड़िता ने सोमवार देर शाम खेलगांव थाने जाकर इसकी प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई. पीड़िता के अनुसार शनिवार की दोपहर आरोपी संतोष साव ने बीमा कराने की बात कहकर उसे खंटगा स्थित अपने घर पर बुलाया. आरोपी ने कहा कि उसके अलावा उसके दोस्त भी बीमा कराएंगे. पीड़िता जब वहां पहुंची, तो वहां संतोष साव समेत पांच युवक मौजूद थे. सबने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी जिसका पीड़िता ने विरोध किया. इसके बाद पांचों आरोपियों ने युवती से गैंगरेप किया. वारदात के बाद आरोपियों ने उसे किसी को इस घटना के बारे में बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए छोड़ दिया.

पीड़िता के मुताबिक वो डर से रविवार को पुलिस के पास नहीं गई. लेकिन हिम्मत जुटाकर उसने अपने परिजनों की आपबीती सुनाई. परिजनों के हौसला बढ़ाने पर सोमवार देर शाम पीड़िता खेलगांव थाना पहुंची और पुलिस को उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तत्काल छापेमारी शुरू की. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात फ्लैट में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें आदर्शनगर, काेकर का संतोष साव, बूटी मोड़ का धर्मेंद्र राय और खेलगांव चौक का रमेश उर्फ राहुल हैं. दो अन्य फरार आरोपियों में भरमटोली, बरियातू का रिक्की गुप्ता व रामगढ़ का कमाल सिंह हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़