HomeStateBiharपटना में RJD ने नया पोस्टर जारी कर नीतीश सरकार पर किया...

पटना में RJD ने नया पोस्टर जारी कर नीतीश सरकार पर किया हमला, लिखा- दो हजार बीस नीतीश कुमार फिनिश

बिहार में पोस्टर वार जारी है और प्रतिदिन नए-नए पोस्टर लगाए जा रहे हैं. आज सुबह राजद ने नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें पार्टी की तरफ से बिहार की नीतीश सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. राजद ने अपने आज के पोस्टर में लिखा है दो हजार बीस नीतीश कुमार फिनिश.

राजधानी पटना की सड़कों पर आरजेडी की तरफ से लगाये गये पोस्टर में एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला गया है. सीएम नीतीश के खिलाफ इस पोस्टर को इनकम टैक्स गोलंबर, आरजेडी ऑफिस, राबड़ी आवास समेत कई जगहों पर लगाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार को कुर्सी का पुजारी बताया गया है. इस पोस्टर में बिहार सरकार की नाकामियों को दर्शाया गया है, तो वहीं तेजस्वी यादव को बिहार में विकास करने वाला दिखाया गया है. पोस्टर में एक तरफ लिखा है नीतीश का पंद्रह साल, जनता बेहाल, कुर्सी पुजारी, डुबता पटना, शराब बेहाल, चमकी बुखा, स्वास्थ्य बेहाल, पटना बाढ़, शिक्षा बेहाल .

पोस्टर की दूसरी तरफ तेजस्वी की तस्वीर लगी है, जिसमें आनेवाली तेजस्वी सरकार की प्राथमिकताएं गिनायी गईं हैं. लिखा है आओ मिलकर, बदलें बिहार एवं बनाएं नया बिहार. सबको रोजी-रोटी सबको काम, सबको मिलेगा उचित सम्मान, बचेगा आरक्षण, बचेगा संविधान. बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, सुधरेगी कानून व्यवस्था, बेहतर होगी शिक्षा व्यवस्था. बिहार से पलायन रोकी जाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़