राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार देर रात बस और जीप की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा भीलवाड़ा जिले के बिगोड इलाके में हुई. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना भीषण था कि जीप का आधा हिस्सा पूरी तरह खत्म हाे गया. बस का भी ड्राइवर की ओर वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गया. हादसे की वजह फिलहाल पता नहीं लगी है.
रोडवेज बस कोटा जिले से भीलवाड़ा बस डिपो की ओर जा रही थी. वहीं, क्रूजर में सवार परिवार शादी समारोह से लौट रहा था. शादी समारोह में शरीक होकर अपने गांव लौट रहा परिवार भीलवाड़ा शहर से क्रूजर में सवार होकर कोटा जिले की रामगंज मंडी के लिए रवाना हुआ था. क्रूजर को बिगोड कस्बे के पास रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए ओवर टेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी. उसके बाद बस भी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई. इसके कारण 9 लोगों की मौत हो गई. इसमें 5 पुरुष, 3 महिला और एक बालिका थी. घायलों को बिगोड के उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां से 15 गंभीर घायलों को भीलवाड़ा में रेफर कर दिया गया है.
इस भयंकर सड़क हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए .