सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी के बाद प्रमोशन में आरक्षण को लेकर विवाद गहरा गया है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आरक्षण के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है .
लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि आरक्षण खत्म करने की बात करने वाले जातियां खत्म करने की बात क्यों नहीं करते? इसलिए कि जातियां उन्हें श्रेष्ठ बनाती हैं, ऊंचा स्थान देकर बेवजह उन्हें स्वयं पर अहंकार करने का अवसर देती है. हम कहते है पहले बीमारी ख़त्म करो लेकिन वो कहते है नहीं पहले इलाज ख़त्म करो.
लालू यादव ने ट्वीट के जरिए केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि आरक्षण को खत्म करने की सोच रही सरकार को पहले जातियों को खत्म करने की बात सोचनी चाहिए. आरजेडी सुप्रीमो ने तंज कसते हुए कहा है कि जातियों को खत्न करने के बारे में कोई क्यों सोचेगा, जातियों के दम पर नेता खुद पर अहंकार करते हैं. लालू यादव पहले भी मुखर अंदाज में आरक्षण पर अपनी बात रखते रहे हैं. इधर लालू यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी पटना में आरक्षण के मसले पर नीतीश और रामविलास पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही आरएसएस के एजेंट बन गए हैं.
लालू यादव और राजद के प्रमुख नेता इससे पहले भी लगातार सरकार और सीएम नीतीश पर हमलावर हैं. ट्वीट और पोस्टर के जरिए वार-पलटवार किया जा रहा है.