पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीएमपी के डीएसपी कमलाकांत प्रसाद की पत्नी आनंद तनुजा अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाकर डीएसपी पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है .
घटना राजधानी के दानापुर इलाके की है. जहां रूपसपुर थाना में पीड़ित पत्नी ने थाने में अपने पति के खिलाफ मारपीट और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. डीएसपी की पत्नी आनंद तनुजा ने बताया कि सीनियर डीएसपी कमला कांत प्रसाद का दूसरी महिलाओं के साथ नाजायज संबध है. वह दूसरी महिलाओं के साथ गलत काम करते हैं. इसका विरोध करने पर वह हमेशा मारपीट करते हैं. जिसके बाद उन्होंने प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस में शिकायत की है. डीएसपी पर अपराधियों के साथ मिलकर रोड एक्सीडेंट में पत्नी की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
जानकारी मिलते ही कमलाकांत प्रसाद भी थाने पहुंच गए और पत्नी के खिलाफ उन्होंने भी एफआइआर का आवेदन दे दिया . उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से साफ़ इनकार किया है. वो खुद को पुलिस के सामने निर्दोष बता रहे हैं. हालांकि थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.