HomeCrimeछेड़खानी से तंग आकर लड़की ने अपने घर की छत से कूदकर...

छेड़खानी से तंग आकर लड़की ने अपने घर की छत से कूदकर जान देने की कोशिश, लड़की की स्थिति गंभीर

झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा इलाके की रहने वाली एक छात्रा ने रविवार को अपने घर की छत से कूदकर जान देने की कोशिश की. छत से कूदने की वजह से छात्रा के पांव और सिर में गंभीर चोट लगी है. छात्रा को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पीडि़ता ने रांची के कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी की है.

जानकारी के मुताबिक लड़की को एक युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा था. लड़का उसे बार-बार धमकी भी देता था. आरोपी धमकी देते हुए पीड़िता को कहता था कि वो उसके घर का दीवार कूदकर आ जाएगा और उसके साथ गलत काम करेगा. आरोपी की धमकी से परेशान होकर लड़की ने देर रात छत से कूदकर जान देने की कोशिश की. छात्रा के कूदने के बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर रिम्स पहुंचे. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई.

घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. छात्रा से पुलिस ने बयान लेने की कोशिश की. हालांकि छात्रा फि़लहाल बोलने की स्थिति में नहीं है. पंडरा थानेदार के अनुसार मामला अभी स्पष्ट नहीं है. छात्रा के बयान लेने के बाद ही पूरी तरह मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़