हजारीबाग के टाटीझरिया क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा फेसबुक पर एक व्यक्ति के प्यार के झांसे में आकर दलालों के चंगुल में फंस गई. एक वृद्ध की बातों में आकर वह उससे प्यार कर बैठी और उसके कहने पर घर छोड़कर उसके साथ नालंदा जिले के राजगीर पहुंच गई. वृद्ध वहां उसे बेचने की फिराक में था. इसी बीच पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए उसे दलालों के चंगुल से छुड़ा लिया.
नाबालिग 21 जनवरी को छोटा डहरभंगा से फरार हो गई थी. लगातार प्रयास के बाद उसका लोकेशन राजगीर में मिल रहा था. पुलिस उसे राजगीर से छुड़ाकर सात फरवरी को हजारीबाग के टाटीझरिया लेकर आई. पुलिस के अनुसार लड़की उन लोगों के चक्कर में फंस गई थी, जिनका धंधा नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर बाजार में बेच देना है.
नाबालिग सातवीं कक्षा की छात्रा है. वह फेसबुक पर अपने प्रेमी द्वारा दिखाए गए सब्जबाग में फंसकर घर से निकल गई थी. उसके फरार होने के बाद घरवालों ने काफी खोजबीन की. परिजनों ने इस बाबत थाना में चार लोगों द्वारा नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. थाना प्रभारी चंदन साव ने बताया कि लड़की के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर तलाश करते हुए उसे नालंदा जिले के राजगीर से पकड़ा गया. मौका पाकर साथ रह रहे लोग लड़की को छोड़कर फरार हो गए .