पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. यह घटना पटना के एनआईटी घाट पर हुई है. बच्चे की पहचान है रिशु कुमार के रूप में हुई है. मौत की खबर सुनते ही मृतक बच्चे के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस शव को तलाशने में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर नाराजगी जताई है.
जानकरी के मुताबिक़ रिशु कुमार अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था लेकिन अचानक गहरे पानी में जाने से रिशु अचानक से लापता हो गया. गोताखोर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं. बताया जा रहा है रिशु बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. दोस्तों को कहना है कि है वो लोग माघ पूर्णिमा के मौके पर गंगा में स्नान करने आए थे.
घटना से आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना की टीम मौके पर पहुंची है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बच्चे की डेड बॉडी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम शव को तलाश रही है.