HomeStateBiharपटना में सीएम हाउस के बाहर लड़के ने अपने शरीर में आग...

पटना में सीएम हाउस के बाहर लड़के ने अपने शरीर में आग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश

पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां एक लड़के ने सीएम हाउस के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने अपने शरीर में आग लगाकर जान देने की कोशिश की. युवक का एक हाथ जल गया है. . पुलिसवालों ने युवक को आत्महत्या करने से रोका है.

खबर के मुताबिक अभिजीत शर्मा नाम के युवक ने आत्मदाह की कोशिश की है. युवक ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच में डेंगू के इलाज में कोताही बरती जा रही है. आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक की मौसी का प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके कारण युवक ने आज आत्मदाह की कोशिश की है. आत्मदाह की कोशिश की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़