HomeStateBiharबेगूसराय में दिल्ली पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया बड़ा खुलासा,...

बेगूसराय में दिल्ली पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया बड़ा खुलासा, दिल्ली से अपहृत नाबालिग लड़की भी बरामद

बेगूसराय में दिल्ली पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी में एक नाबालिग समेत तीन महिलाओं के साथ एक दलाल को अरेस्ट किया है. पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये हैं.

घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना इलाके की है. जहां इस्माइल नगर में दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है. देह व्यापर के धंधे में लिप्त दो महिलाओं और एक दलाल को अरेस्ट किया गया है. वहीं इस दलदल में फंसी दिल्ली से अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है .

गिरफ्तार महिलाओं और दलाल से पूछताछ की जा रही है.  गिरफ्तार दलाल चकलाघर संचालक का नाम मन्टुन खलीफा बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की टीम ने बताया कि दिल्ली से एक नाबालिग लड़की के अपहरण होने का मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिसिया जांच शुरू की गई तो उसके लिंक बेगूसराय से मिले.

 इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बेगूसराय पहुंचकर छापेमारी की . दिल्ली पुलिस की माने तो बेगूसराय के बखरी में कई जगह पर बड़े पैमाने पर देह व्यापार और लड़कियों की खरीद बिक्री की जाती है. जिसमें अधिकांशत बाहर से लाई गई लड़कियां होती हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी बखरी में लगातार सजने वाला यह जिस्म के बाजार का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा, दिल्ली से अपहृत नाबालिग लड़की खुशकिस्मत रही कि उसकी अस्मत लूटने से पहले दिल्ली पुलिस ने उसे बरामद कर लिया और एक बड़े सेक्स रैकेट का भी खुलासा हो गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़