HomeStateBiharपटना में सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद सुबह-सुबह शहर में...

पटना में सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद सुबह-सुबह शहर में लगने लगी झाड़ू- उठने लगा कूड़ा

पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों ने शनिवार की शाम छह दिनों से जारी अपनी हड़ताल खत्म कर दी. दरअसल बीते छह दिनों से पटना नगर निगम के सफाई कर्मी हड़ताल पर थे और घरों से लेकर सड़कों तक पर कूड़े का अंबार लगा हुआ था .देर शाम से ही सफाईकर्मी विभिन्न वार्डों की मुख्य सड़कों और मोहल्लों में फैले कूड़े-कचरे के ढेर को समेटने में लग गए. रविवार को सुबह से ही सफाई का काम भी शुरू हो गया. शहर के गली-मुहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगाई जा रही है. साथ ही छह दिनों से इकट्ठा कूड़े को उठाया जा रहा है.

एक अनुमान के मुताबिक पटना में छह दिन में 3600 टन कूड़ा डंप हो गया है. अब निगम के पास इस बात की चनौती होगी कि शहर में जल्द से जल्ग कूड़ा उठाया जाए . अधिकारियों की मानें तो राजधानी की सफाई व्यवस्था पटरी पर लाने में चार से पांच दिन का समय लग सकता है .

हालांकि आश्वासन के बाद भी मांग पूरी नही होने पर फिर हड़ताल की चेतावनी भी दे दी. बता दें कि पिछले छह दिनों से पटना नगर निगमकर्मियों के हड़ताल की वजह से लोग परेशान थे. अब एक सप्ताह बाद नगर विकास विभाग में एक बार फिर सभी लोग मांग को लेकर चर्चा करेगें और उसपर अमल करने की मांग निगम कर्मचारी यूनियन करेगी. निगमकर्मियों को यह आश्वासन दिया गया है कि किसी भी कर्मचारी को नही निकाला जाएगा और न ही आउटसोर्सिंग के जरिये काम करने वाले कर्मचारियों को ही हटाया जाएगा.

इसके अलावे हड़ताल स्थगित के समझौते में यह भी आश्वासन लिया गया कि हड़ताल पर गये कर्मचारियों का वेतन भी नही काटा जाएगा. इंटक के नेता चंद्रप्रकाश ने बताया कि आठ सूत्री समझौता किया गया है. जिसके तहत यह स्ट्राइक स्थगित की गयी है.पटना नगर निगम,कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के सदस्य, नंद किशोर दास ने बताया कि, कुल आठ समझौते के बिंदु पर हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़