नवी मुंबई के सेक्टर 44 में नेरुल सीवुड्स में शनिवार सुबह एक 21 मंजिला इमारत में आग लग गई. आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि बुझाने की कोशिश जारी है. मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंच गई है. हालांकि अभी तक इन आगजनी की घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है .
घटना के बारे में मिली पहली जानकारी के मुताबिक अपार्टमेंट के ऊपरी तीन तल्लों में आग लगी है. जिस हिस्से में आग लगी है उससे धुएं का बड़ा गुबार बाहर निकल रहा है. दमकल विभाग लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. आग ऊपरी मंजिल के अपार्टमेंट्स में लगी है, इसलिए दमकल विभाग को बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आग की सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, दमकल विभाग के साथ-साथ पुलिस भी मौजूद है. कितने लोग इस बिल्डिंग में छिपे हैं, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. घटनास्थल पर एंबुलेंस की भी तैनात है.