HomeStateBiharRJD ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश पर एक बार फिर...

RJD ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश पर एक बार फिर हमला बोला, CM पर सरकारी खर्चे से पब्लिसिटी करने का आरोप

आरजेडी ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश पर एक बार फिर हमला बोला है . नया पोस्टर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के ठीक सामने लगाया गया है. जिसमें नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में लिखा है नीतीश कु-मार्केटिंग.

इस पोस्टर में नीतीश कुमार की मार्केटिंग को दिखाया गया है. काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा. 15 साल का काल्पनिक डर दिखाता रहूंगा. सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करता रहूंगा. इस पोस्टर में नीतीश कुमार के चेहरा को भी झलकाया गया है. आरजेडी के इस पोस्टर में लिखा है कि सीएम नीतीश मूंछ और तोंद वाले को बचा रहे हैं. सीएम साहब पिछले 15 साल में ना तो कोई काम कर रहे हैं और ना ही सूबे में कोई काम ला रहे हैं. 

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में थोड़ा वक्त तो है लेकिन साल के पहले दिन से ही लालू यादव और उनकी पार्टी लगातर सीएम नीतीश पर हमला बोल रही है. इस नए पोस्टर में आरजेडी ने सीएम नीतीश पर सरकारी खर्चे से पब्लिसिटी करने का आरोप लगाया है. छोटे छोटे स्लोगन के जरिए पोस्टर में सीएम नीतीश पर अपराधियों को पनाह देने, टीवी पर चेहरा चमकाने, अखबार में अपनी तारीफ छपवाने, पटना को पानी में डुबाने, बच्चों को लाइन में लगवाने और जनता को भरमाने जैसे बड़े आरोप लगाए हैं .

ट्रेंडिंग न्यूज़