समस्तीपुर मे एक प्रचलित कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के एक महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित नालंदा जिला के ब्रण्डी कतरीसराय निवासी राजू कुमार ने खानपुर थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश में डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर एक व्यक्ति को गुमराह किया.
25 लाख रुपये की ठगी
पीडि़त से ऑनलाइन 25 लाख रुपये खाता पर ट्रांजेक्शन कराकर ठगी का शिकार बनाया. आरोपित के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश में शिकायत दर्ज है. गत दस दिनों से काफी मशक्कत के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस और डीआइयू के सहयोग से हिमाचल पुलिस ने दोनों आरोपित को दबोच लिया. उसके पास से पांच मोबाइल, छह सिम और सात आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में प्राथमिकी
गत 20 जुलाई 2019 को पीडि़त नरेश कुमार ने हिमाचल प्रदेश के उना जिलातंर्गत हरौली थाना में आरोपित के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने तकनीक के माध्यम से आरोपित का पता लगाया. इसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या के नेतृत्व में डीआइयू और हिमाचल पुलिस ने तकनीक एवं सर्विलांस के माध्यम से मुख्य साजिशकर्ता नालंदा के राजू कुुमार समेत दो अरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
ऑनलाइन करते थे ठगी
शुक्रवार को मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतिश कुमार ने मामले का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि आरोपित एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं. डीएसपी ने बताया कि आरोपित दोनों समस्तीपुर में एक किराए का मकान लेकर रह रहे थे. पुलिस से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहे थे. गिरफ्तार आरोपित को हिमाचल पुलिस को सौंप दिया गया है. न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर हिमाचल प्रदेश लेकर जाएगी. देश में प्रचलित कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर विभिन्न प्रदेशों में ऑनलाइन संपर्क स्थापित कर लोगों को गुमराह करते थे. हिमाचल प्रदेश के हरौली थानान्तर्गत एक व्यक्ति से प्रचलित कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर धोखा देकर 25 लाख 15 हजार रुपये ऑनलाइन खाता पर ट्रांजेक्शन करा लिया .