HomeStateBiharबोधगया में अपराधियों ने स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर 25...

बोधगया में अपराधियों ने स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर 25 लाख रुपये लुटे

बिहार के बोधगया थाना इलाके से बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर 25 लाख रुपये चोरी कर लिया है . अपराधियों ने एटीएम रूम में लगे दो कैमरों में से एक को तोड दिया. मौके पर एसएसपी समेत आला अधिकारी पहुंच चुके हैं. एफएसएल टीम को भी सूचित कर दिया गया है. इसके अलावा एटीएम के आसपास के मकानों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बोधगया दुमोहन के पास स्थित यह एटीएम सर्विलांस से कनेक्ट नहीं था. स्टेट बैंक का यह एटीएम कृष्ण कन्हैया मार्केट में हैं जिसका संचालन सीएमएस एजेंसी करती है. इस एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई भी गार्ड नहीं रखा गया था.

ट्रेंडिंग न्यूज़