बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एक बार फिर से ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इस बार पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा है चूहे बिहार छोड़ें या चूहासन करने वाले छोड़े?
राबड़ी के इस ट्वीट में बिहार के चूहों पर एक कॉर्टून तैयार किया है जिसमें एक चूहे के पूरे परिवार को दिखाया गया है जो बिहार छोड़कर जा रहा है. अब चूहा अपने परिवार वालों से जो कुछ कह रहा है वो सुनना इंट्रेंस्टिंग है. ये चूहा भोजपुरी में अपने दिल का अंदाज-ए-बयां कर रहा है. चूहा कहता है- चाहे बिहार में दहाड़ आवे, अपराधीअन के बोलबाला होखे, शऱाब चोरी होखो, आ दवाई भ्रष्टाचारीअन के भेंट चढ़ जाए, आ ओकरा पर से हजारों करोड़ों के नवनिर्मित डैम टूट के छितर जाए, फलाना हो, ढिमका हो कुच्छो भी हो, इ नीतीश जी हमरा के ही दोषी बनईहें. इ लेल चलो भईया इ बिहार छोड़ के कहीं आउर चलो.
राबड़ी बिहार के नियोजित शिक्षकों के फाइल चूहों द्वारा कुतर दिए जाने के बाद से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर बैठी हैं. इससे पहले भी उन्होनें ट्वीट कर लिखा था कि बिहार में 1100 करोड़ का बांध चूहे खा गए. पुलिस कस्टडी में रखी 9 लाख लीटर शराब चूहों ने पीकर ग़ायब कर दी। अस्पताल में नवजात का हाथ खा गए. और अब 40000 नियोजित शिक्षकों के फ़ोल्डर चूहे कुतर गए. क्या कथित सुशासनी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का सारा दोष चूहों पर मढ़ा जा रहा है?