HomeStatePunjabमोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, चार लोगों के मलबे के नीचे...

मोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, चार लोगों के मलबे के नीचे दबने की सूचना, राहत एवं बचाव कार्य जारी

पंजाब के मोहाली में शनिवार को इमारत की नींव में खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, तीन मंजिला इमारत ढह जाने से तीन से चार लोगों के मलबे के नीचे दबने की सूचना है . मलबे में से लोगों को ढूंढने और उन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है .घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच चुकी है. चार जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाया जा रहा है और एंबुलेंस मौके पर मौजूद है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

बता दें कि मोहाली में खरड़-लांदरां मार्ग पर शनिवार को तीन मंजिला इमारत की नींव में जेसीबी से खुदाई चल रही थी . अभी मलबा उठाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. गैस कटर, टॉर्च, लाइटर, रस्सी के जरिये बचाव कार्य किया जा रहा है. बचाव कार्य में गांव वालों से भी मदद ले जा रही है. आइजी रोपड़ रेंज अमित प्रसाद व एसडीएम खरड़ हिमांशु जैन भी मौके पर पहुंच चुके हैं.

प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अभी उनका लक्ष्य दबे लोगों के बारे में पता लगाकर उनके बचाना है. मलबे को हटाने का कार्य पूरी सतर्कता से किया जा रहा है, ताकि दबे हुए लोगों को नुक्सान न पहुंचे.

ट्रेंडिंग न्यूज़